चक्रधरपुर, जून 25 -- चक्रधरपुर।पोड़ाहाट अनुमंडल के चक्रधरपुर, सोनुवा, गोईलकेरा, कराईकेला, आनंदपुर तथा मनोहरपुर प्रखंड में 27 जून को महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। रथ यात्रा को लेकर सभी जगहों पर तैयारियां जोरशोर की से की जा रही हैं। वहीं गुरुवार को भगवान जगन्नाथ दर्शन देंगे। जिसके बाद शुक्रवार को महाप्रभु जगन्नाथ बड़े भाई बलराम तथा बहन सुभद्र के साथ रथ में सवार होकर मौसीबाड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे। बतातें चलें कि चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के पुरानी बस्ती, केरा, केंदो देवगांव, गोपीनाथपुर, लौजोड़ा, चैनपुर आदि क्षेत्र में धूमधाम के साथ रथ यात्रा निकाला जाता हैं। चक्रधरपुर में भगवान जगन्नाथ का रथ दो दिन निकाला जाता हैं। इधर सोनुवा प्रखंड के बालजोड़ी पंचायत के झाड़गांव में रथ यात्रा को लेकर अंतिम तैयारियां कमेटी द्वारा की जा रही हैं। 27 जू...