चक्रधरपुर, अगस्त 10 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। पोड़ाहाट अनुमंडल के चक्रधरपुर शहरी, ग्रामीण, मनोहरपुर, सोनुवा, गोईलकेरा, आनंदपुर, बंदगांव तथा गुदड़ी में शनिवार को हर्षोल्लासा व उत्साह के साथ भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन मनाया गया। शुभ मुहूर्त पर शनिवार की सुबह से ही बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया। सुबह से ही बहनें सज-धजकर तैयार थी। आरती की थाली सजा भाईयों की कलाई पर रक्षा धागा बांध कर सुरक्षा करने का वचन लिया। वहीं भाईयों ने बहनों को उपहार भेंट किया। इधर चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के अलावा केरा, चैनपुर, गोपीनाथपुर, केनके, भरनियां, आसनतलिया, जामिद, सिलफोड़ी, टोकलो, कराईकेला, नकटी, ओटार, भालुपानी आदि गांवों में हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षाबंधन को गोम्हा के रूप में मनाते हैं ...