चक्रधरपुर, अक्टूबर 7 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। पोड़ाहाट अनुमंडल के चक्रधरपुर, मनोहरपुर, सोनुवा, गोईलकेरा, बंदगांव, आनंदपुर प्रखंड के अलावा कराईकेला, चिरिया समेत ओड़िया बहुल गांवों में सोमवार को शरद पूर्णिमा पर सोमवार की देर शाम मां लक्ष्मी (लक्खी) की पूजा बड़े धूमधाम से की गई। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह के साथ पूजा किया गया। सभी दुर्गा पूजा पंडालों व घरों में मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना वैदिक परंपरा से की गई। मां लक्ष्मी की प्रतिमा की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। लक्ष्मी पूजा को लेकर पूरे शहर का माहौल भक्तिमय बना हुआ रहा। श्रद्धालु दिनभर निर्जला उपवास रहकर शाम को मां लक्ष्मी की आराधना की। वहीं बंगाली समाज में लक्खी पूजा का विशेष महत्व है। उक्त समाज के सभी लोगों ने अपने-अपने घरों में परंपरा के अनुसार मां लक्ष्मी की पूजा-अर...