चक्रधरपुर, जनवरी 14 -- चक्रधरपुर, संवाददाता पोड़ाहाट अनुमंडल के चक्रधरपुर, मनोहरपुर, सोनुवा, गोईलकेरा, बंदगांव, आनंदपुर तथा गुदड़ी प्रखंड में बुधवार को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा। इसके अलावा कराईकेला, टोकलो, चिरिया, छोटानागरा आदि इलाकों में भी मकर संक्रांति का उत्साह रहेगा। चक्रधरपुर आसपास के क्षेत्रों में मकर स्नान की तैयारियां पूरी कर ली गई है। मकर संक्रान्ति के दिन संजय नदी, बिंजय नदी, ब्राह्मणी नदी, कोयल, कोयना, कारो आदि में भोर में पवित्र स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। भारतीय परिप्रेक्ष्य में पौष मास की इस संक्रांति में स्नान - दान का आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। इसे शुभ फलदायी और पापमोचक माना गया है। स्नान उपरांत नए वस्त्र धारण कर मंदिरों में पूजा अर्चना की जाएगी और दान पुण्य किया जाएगा। इसके बाद लोग अपनी परंप...