चक्रधरपुर, नवम्बर 29 -- चक्रधरपुर, हिटी। पोड़ाहाट अनुमंडल के 12 पंचायतों में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम संपन्न हो गया। पोड़ाहाट अनुमंडल के चक्रधरपुर के कुलीतोडांग, केनके, पदमपुर तथा आसनतलिया, बंदगांव प्रखंड के मेरोमगुटू, बंदगांव, मनोहरपुर के दीघा, सोनुवा के लोंजो, आनंदपुर प्रखंड के बेड़ाकेंदुदा, गोईलकेरा के कदमडीहा, कुईड़ा तथा गुदड़ी के कमरोड़ा पंचायत में शिविर का आयोजन हुआ। चक्रधरपुर प्रखंड के चार पंचायत आसनतलिया, पदमपुर, केनके तथा कुलीतोडांग पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। चक्रधरपुर प्रखंड में आयोजित शिविर में कुल 6 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों पर शनिवार को निष्पादन का कार्य किया जाएगा। इधर शुक्रवार को आसनतलिया पंचायत भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखजी, अंचलाधिकारी सुरेश ...