चक्रधरपुर, नवम्बर 27 -- पोड़ाहाट अनुमंडल के 12 पंचायतों में गुरुवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन होगा। बंदगांव प्रखंड के भालुपानी व कराईकेला, मनोहरपुर प्रखंड के मकरंडा व लाईलोर, सोनुवा के देवांवीर, चक्रधरपुर के कोलचकड़ा, नलिता तथा केंदो, आनंदपुर प्रखंड के झारबेड़ा, गोईलकेरा के आराहासा व बिला गुदड़ी के टोमडेल पंचायत में शिविर का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...