चक्रधरपुर, सितम्बर 29 -- चक्रधरपुर, संवाददाता शारदीय नवरात्र में आदिशक्ति की षष्ठी पूजा के साथ पोड़ाहाट अनुमंडल के चक्रधरपुर, मनोहरपुर, गोईलकेरा, सोनुवा, बंदगांव प्रखंडों में दुर्गोत्सव का पर्व शुरु हो गया। इसे लेकर चक्रधरपुर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के बीच उत्साह है। शाम होते ही चक्रधरपुर के विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा की दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। चक्रधरपुर में षष्टी के दिन से श्रद्धालु मां का दर्शन कर पाते हैं। वहीं विभिन्न पूजा पंडाल द्वारा शहर में लाइटिंग किया गया हैं जो आकर्षक का केंद्र बना हुआ हैं। इधर सभी पूजा पंडाल में सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवान तथा दण्डाधिकारी भी तैनात किये गए हैं। चक्रधरपुर में सबसे ज्यादा भीड़ आदि पूजा समिति पुरानी बस्ती, शीतला मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल, न्यू बस स्टैंड दुर्गा प...