नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- Cucumber Poha Recipe : अगर आप खुद को पोहा लवर मानते हैं और रोजाना सुबह-शाम नाश्ते में पोहा बनाकर खाना चाहते हैं तो ये खबर आपको पसंद आने वाली है। जी हां, आज की रेसिपी में हम आपके साथ सिंपल पोहा रेसिपी नहीं बल्कि खीरा पोहा रेस्पी शेयर करने वाले हैं। यह रेसिपी टेस्टी होने के साथ झटपट बनकर तैयार हो जाती है। इतना ही नहीं इस रेसिपी में मौजूद कम तेल, भरपूर फाइबर और कई सारे विटामिन इसे सेहत के लिए अच्छा बनाते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाई जाती है टेस्टी खीरा रेसिपी।खीरा पोहा बनाने के लिए सामग्री -1 खीरा -1 कटोरी पोहा -2 कटी हुई हरी मिर्च -नमक स्वादानुसार -नींबू का रस स्वादानुसार -5 करी पत्ता -3 चम्मच बादाम, चना दाल -आधा छोटा चम्मच सरसों -2 चम्मच सरसों का तेल -धनिया पत्ता गार्निश करने के लिएखीरा पोहा बनाने का तरीका खीरा पोहा...