जयपुर, मई 26 -- जयपुर में नियमित जांच के लिए जेल से बाहर निकले 4 कैदी अचानक फरार हो गए। चारों कैदियों को राजधानी के सवाई मान सिंह अस्पताल में नियमित चेकअप के लिए जाना था,जहां से वो सभी हवलदारों की मदद से फरार हो गए। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी के चलते बाद में कैदियों समेत 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों के लिए शर्मसार होने वाली बात यह थी कि कैदियों की मदद करने वाले उनके साथ गए कॉन्सटेबल ही थे। उन 13 अरेस्ट किए लोगों में इनका भी नाम है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि कुल 13 लोगों,जिनमें पांच कांस्टेबल,चार कैदी और चार रिश्तेदार शामिल हैं,को रविवार को गिरफ्तार किया गया। जांच में यह सामने आया कि कैदियों ने कथित तौर पर जेल के बाहर कुछ घंटों की आजादी का आनंद लेने के लिए रिश्वत दी थी। पुलिस ने कहा कि चार कैदियों,रफीक बकरी,भंवर लाल,अंकित ब...