दरभंगा, जून 17 -- घनश्यामपुर। घनश्यामपुर प्रखंड के पोहद्दीबेला पंचायत के पूर्व मुखिया और समाजसेवी जयकृष्ण प्रसाद यादव का बीते रविवार को निधन हो गया। सोमवार को उनके पैतृक गांव पोहद्दी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर संगठनात्मक जिला दरभंगा पूर्वी के महामंत्री और समाजसेवी संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जयकृष्ण प्रसाद यादव के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि जयकृष्ण प्रसाद यादव के निधन से न केवल उनके परिवार को, बल्कि पूरे समाज को गहरा आघात लगा है। उनके योगदान और सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा। इस मौके पर घनश्यामपुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, बुढ़ेव इनायतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सुधीर ईश्वर,विक...