संवाददाता, फरवरी 22 -- वाराणसी के पोस्‍टमार्टम हाउस में एक शर्मनाक कांड सामने आया है। नीट परीक्षा की तैयारी करने वाली एक छात्रा की मौत के बाद उसका शव पोस्‍टमार्टम के लिए पहुंचा था। आरोप है कि शव से असली गहने चोरी कर वहां नकली गहने रख दिए गए। इस मामले में पुलिस ने तीन कमचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि छात्रा की मौत के मामले में परिवारवालों के आरोप पर वाराणसी के हॉस्‍टल के संचालक के खिलाफ केस दर्ज है। बता दें कि बिहार के सासाराम के तकिया गुमटी क्षेत्र की रहने वाली स्‍नेहा सिंह (उम्र 17 वर्ष) वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र के जवाहर नगर एक्‍सटेंशन के रामेश्वरम हॉस्‍टल में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी करती थी। पिछले दिनों कमरे में फंदे से लटकता हुआ उसका शव मिला था। इस मामले में छात्रा के पिता ने हत्‍या की आशंका जताई थी। उ...