टिहरी, जून 20 -- एडीएम अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को एनडीपीएस ऐक्ट 1985 के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। जिसमें अफीम, खस-खस और पोस्त जैसी मादक फसलों की अवैध खेती को नष्ट करने और नशामुक्त अभियान की समीक्षा की गई। एडीएम ने तहसीलों को पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी के निर्देश दिए। पुलिस ने बताया कि 31 मई से 17 जून तक 73 चालान कर Rs.7300 का शमन शुल्क वसूला गया। वहीं एएनटीएफ टीम ने मई में 41 जनजागरूकता गोष्ठियां आयोजित कीं और मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में 8 मादक इंजेक्शन के साथ एक अभियुक्त के विरुद्ध केस दर्ज किया। आबकारी विभाग ने 46 छापेमारी में 11 मुकदमे दर्ज कर 155 लीटर शराब बरामद की। वन विभाग ने बताया कि उनके क्षेत्र में मादक पदार्थों की खेती का कोई मामला सामने नहीं आया। बैठक में क्षय रोग अधिकारी जेएस भण्डारी, जिला आ...