लातेहार, दिसम्बर 21 -- लातेहार,प्रतिनिधि। हेरहंज थाना कांड संख्या 03/25 के तहत धारा 17/18 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अवैध अफीम की खेती करने के आरोपी प्राथमिकी अभियुक्त उदय यादव उर्फ निराला (उम्र 42 वर्ष), पिता स्व़ नेमधारी यादव, ग्राम केकरगढ़, थाना पांकी, जिला पलामू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी के विरुद्ध लंबे समय से अवैध मादक पदार्थों की खेती और तस्करी से जुड़े होने की शिकायतें मिल रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए हेरहंज थाना पुलिस द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में आरोपी को पकड़ा गया, जिससे क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती के नेटवर्क को तोड़ने में...