रांची, फरवरी 3 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र की पुलिस ने पोस्ते की खेती करने के आरोपी दशकन मुंडा को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस पोस्ते की फसल नष्ट करने गई थी, जहां पुलिस टीम ने दशकन को पोस्ते के खेत में काम करने के दौरान रंगेहाथ धर दबोचा। जबकि दूसरा आरोपी मांगा मुंडा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दशकन की बाइक जब्त कर ली। फरार आरोपी मांगा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...