पलामू, दिसम्बर 14 -- पाटन। नवाजयपुर थाना की पुलिस ने रविवार को ड्रोन कैमरे की मदद से पोस्ते की अवैध खेती को लेकर सर्च अभियान चलाया। थाना क्षेत्र के सुदूर गांव चेतमा, बुका, कतरी, तिसीबार आदि में सर्च अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी सतीश गुप्ता ने बताया ग्रामीणों से सीधे संवाद भी किया गया तथा उन्हे पोस्ते की खेती के खिलाफ एनडीपीएस एवं वन अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। थाना क्षेत्र में संचालित विकास योजनों के संवेदकों से भी सुरक्षा आदि को लेकर विमर्श किया गया। साथ ही लेवी आदि के लिए दबाव बनाए जाने पर तत्काल सूचना देने की सलाह दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...