जामताड़ा, अक्टूबर 13 -- नारायणपुर थाना क्षेत्र के पोस्ता गांव में सोमवार सुबह सर्पदंश की घटना में एक किशोर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, पोस्ता निवासी राजेंद्र कुमार दास का पुत्र सचिन कुमार दास (13) नहाने के लिए तालाब जा रहा था, तभी रास्ते में उसे सांप ने काट लिया। सर्पदंश के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...