लातेहार, नवम्बर 8 -- बारियातू, प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में पोस्ता की खेती की रोकथाम के लिये प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति के साथ एक बैठक की गई। अध्यक्षता सीओ कोकिला कुमारी ने की। बैठक में सीओ कोकिला ने कही कि पोस्ता सहित किसी भी तरह की मादक पदार्थो की खेती करना अपराध है। साथ ही खेती या खरीद बिक्री में सहयोग करने वाले व्यक्ति भी अपराध की श्रेणी में आता है। पोस्ता की खेती की रोकथाम को लेकर आप सभी अपने अपने पंचायत क्षेत्र में ग्रामीणों को जागरूक करें। बैठक में उपस्थित थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान ने पोस्ता की खेती या इसमें किसी भी तरह से संलिप्त व्यक्ति को क्या क्या सजा मिल सकती है। इसकी जानकारी देने व चिन्हित करने की बात कहीं। बैठक में कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...