लातेहार, अक्टूबर 9 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ थाना पुलिस की ओर से बुधवार को पोस्ता की अवैध खेती की रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान थाना क्षेत्र के बालू पंचायत अंतर्गत सलयपुर एवं नवाडी गांव में चलाया गया। थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। इस दौरान थाना प्रभारी ने लोगों को बताया कि पोस्ता की खेती, खरीद-बिक्री या इसमें किसी भी प्रकार की मदद करना कानूनी अपराध है। एनडीपीएस एक्ट के तहत ऐसे मामलों में प्राथमिकी दर्ज होने पर संबंधित व्यक्ति को कई वर्षों तक जेल की सजा हो सकती है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि वे नशे की लत से दूर रहें तथा अपने गांव-समाज को इससे बचाने में सहयोग करें। किसी भी व्यक्ति द्वारा पोस्ता या अन्य मादक पदार्थों की खेती अथवा तस्करी ...