लातेहार, अक्टूबर 4 -- बारियातू,प्रतिनिधि। एसपी कुमार गौरव के निर्देशानुसार पोस्ता की अवैध खेती की रोकथाम के लिये बारियातू पुलिस ने बालुभांग पंचायत में जागरूकता अभियान चलाया। बारियातू पुलिस ने एसआई निर्मल मंडल के नेतृत्व में बालुभांग बाजारटांड़,इंदुआ व जावावर में पोस्ता की खेती के विरुद्ध नुक्कड़ नाटक मंडली के साथ ग्रामीणों को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को पोस्ता की खेती से होने वाले दुष्प्रभाव की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही एसआई निर्मल ने ग्रामीणों को बताया कि पोस्ता की खेती,खरीद बिक्री, इसमें संलिप्त व्यक्ति को मदद करना भी अपराध है। एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज होने पर कई वर्षों तक जेल में भी रहना पड़ सकता है। आप सभी निडर होकर पोस्ता की खेती करने या करवाने वाले खरीद बिक्री करने वाले तस्कर की जानकारी मिलती ह...