भभुआ, नवम्बर 23 -- युवा पेज की खबर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के 54,457 आवेदन लंबित अजा-अजजा के 14,318 और पिछड़ी जातियों के 25,178 छात्र इंतज़ार में डीईओ ने प्रखंड स्तर पर लंबित सभी आवेदनों के शीघ्र निवारण का दिया निर्देश भभुआ,नगर संवाददाता। कैमूर जिले में पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप से जुड़े कुल 54,457 आवेदन लंबे समय से विभागीय प्रक्रियाओं में अटके पड़े हैं, जिसके कारण हजारों विद्यार्थियों को अब तक छात्रवृत्ति राशि नहीं मिल सकी है। इनमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के 14,318, जबकि पिछड़ी एवं अति पिछड़ी जाति वर्ग के 25,178 आवेदन शामिल हैं। शिक्षा विभाग के स्तर पर इन आवेदनों की स्वीकृति में विलंब से छात्र और अभिभावक दोनों ही चिंतित हैं। प्रखंड स्तर पर भी स्थिति कम गंभीर नहीं है। यहां अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के 5,204 तथा पिछड़ी एवं अति पिछड़...