कटिहार, दिसम्बर 20 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को लेकर बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है। शुक्रवार को उप विकास आयुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय छात्रवृत्ति समिति की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें शैक्षणिक सत्र 2024-25 और 2025-26 के अंतर्गत सभी पात्र छात्र-छात्राओं की स्वीकृत सूची राज्य सरकार को भेज दी गई। इसकी पुष्टि समग्र शिक्षा के डीपीओ पंकज कुमार ने की है। आंकड़ों के अनुसार, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में इस बार कटिहार से कुल 14,942 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 9,395 आवेदन स्वीकृत, जबकि 5,547 आवेदन विभिन्न कारणों से लंबित या अस्वीकृत हैं। बीसी और ईबीसी वर्ग में सर्वाधिक आवेदन आए हैं, वहीं एससी-एसटी वर्ग के भी बड़ी संख्या में छात्र लाभ के दायरे में हैं। उच्च शिक्षा के प्रति जागरुक...