रांची, नवम्बर 16 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड में तीन वर्षों से लंबित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति भुगतान को लेकर झाविमो के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर तुरंत राशि जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्यभर के 7-8 लाख और खूंटी के करीब 3,000 विद्यार्थी छात्रवृत्ति नहीं मिलने से आर्थिक संकट में हैं और उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। दिलीप मिश्रा ने कहा कि सरकार योजनाओं पर खर्च कर रही है, लेकिन छात्रवृत्ति लंबित रखना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने अविलंब राशि आवंटित कर भुगतान सुनिश्चित करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...