बिहारशरीफ, मार्च 6 -- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 10 तक आवेदन करने का मौका अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए 10 मार्च तक आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गयी है। समग्र शिक्षा डीपीओ मो. शाहनवाज ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए आवेदन करने के लिए पीएमएस पोर्टल 10 मार्च तक खोला गया है। संस्थानों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर योग्य छात्र-छात्राओं से निर्धारित अवधि में ऑनलाइन आवेदन कराने की अपील की गयी है। साथ ही, अंतिम रूप से समर्पित किए गए आवेदनों का सत्यापन भी अविलंब करने को कहा गया है। विद्यार्थियों से शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आवासीय, जाति, आय प्रमाण पत्र बोना...