रांची, मार्च 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए झारखंड सरकार ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 25 मार्च तक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आदिवासी कल्याण आयुक्त ने समय-सारणी जारी कर दिया है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 और 2024-25 दोनों के लिए छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए संबंधित शैक्षणिक संस्थान के आईएनओ द्वारा छात्र-छात्राओं के आवेदन का सत्यापन 25 मार्च तक हो सकेगा। वहीं, डीएनओ छात्र-छात्राओं के आवेदन का सत्यापन 31 मार्च तक कर सकेंगे। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 25 मार्च तक आवेदन होगा। वहीं, संबंधित शैक्षणिक संस्थान के आईएनओ द्वारा छात्र-छात्राओं के आवेदन का सत्यापन 29 मार्च तक और डीएनओ छात्र-छात्राओं के आवेदन का सत्यापन 31 मार्च तक कर सकेंगे। आईएनओ सत्यापित होने से पह...