जमशेदपुर, नवम्बर 14 -- जमशेदपुर, मुख्य संवाददाता। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2025-26 सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। कल्याण विभाग के ई-कल्याण पोर्टल पर आवेदन किये जा रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग के योग्य विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आदिवासी कल्याण आयुक्त की ओर से इस संबंध में विज्ञापन प्रकाशित कराया गया है। इस विज्ञापन के अनुसार शैक्षणिक संस्थानों के द्वारा ई-कल्याण पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। संबंधित शैक्षणिक संस्थान के इंस्टीट्यूट नोड्ल अफसर के द्वारा विद्यार्थियों के आवेदन के सत्यापन की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। जबकि जिला नोड़्ल अफसर के द्वारा छात्र-छात्राओं के आवेदन के सत्यापन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2026 है। पिछले साल इस कोटि में करीब 24 हजार आवेदन हुए ...