बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- बिहारशरीफ। बच्चों को उनकी पढ़ाई में धन की कमी बाधक न बने, इसके लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही हैं। लेकिन, जिला शिक्षा विभाग के हाकिमों व बाबुओं की कारस्तानी के कारण 1,017 बच्चों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति सालों से लंबित है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक दिनेश कुमार ने बताया कि वित्तीय सत्र 2022 व 2023 में अत्यंत पिछड़ा व पिछड़ा वर्गों के बच्चों द्वारा दिये गये 542 आवेदन लंबित हैं। वहीं, अनुसूचित जाति व जनजाति द्वारा इसी अवधि में दिये गये 475 आवेदन अब तक लंबित रखे गये हैं। बीसी व ईबीसी के कुल लंबित 542 में से 229 आवेदन उनके संस्थानों द्वारा लंबित रखे गये हैं। जबकि, 142 फिजिकल कमेटी और 59 जिला स्तरीय कार्यालय में पेंडिंग रखा गया है। इसी तरह, एससी-एसटी के 149 आवेदन संस्थान, 92 फिजिकल कमेटी, तो 204 जिलास्तरीय कार्यालय ...