जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- पूर्वी सिंहभूम के 12 हजार 141 विद्यार्थियों को एक साल बीतने के बाद भी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का इंतजार है। राज्य सरकार ओबीसी वर्ग की छात्रवृत्ति के मद में आवंटन ही नहीं दे रही है। जिला कल्याण पदाधिकारी की ओर से कल्याण विभाग से बार-बार आवंटन की मांग की जा रही है, परंतु राज्य सरकार पता नहीं क्यों, राशि ही नहीं दे रही है। इस मामले का खास पहलू यह है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में आदिवासी एवं दलित वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि का भुगतान किया जा चुका है। ऐसे में सवाल उठता है कि सिर्फ एक ही वर्ग ओबीसी की छात्रवृत्ति राशि क्यों रोकी गई है। कल्याण कार्यालय की समस्या यह है कि वहां पर प्रतिदिन दर्जनों विद्यार्थी एक उम्मीद लेकर यह पता करने पहुंचते हैं कि राशि कब तक उनके खाते में आएगी। परंतु जब उन्हें पता चलता है कि...