बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति : जिले के 1.21 लाख छात्रों का रुक सकता है वजीफा संस्थान स्तर पर एक लाख, तो समिति के पास साढ़े 21 हजार छात्रों के आवेदन लंबित संस्थान स्तर पर ओबीसी के 84 हजार, तो एससी-एसटी छात्रों के 18 हजार आवेदन लंबित माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने डीईओ को भेजा पत्र, राज्य के बाहर के आवेदनों की 25 तक जांच कराने का दिया आदेश 30 नवंबर तक केंद्र सरकार को भेजना है प्रस्ताव, वरना अटक सकती है राशि राज्य के बाहर के संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के आवेदनों की होगी विशेष जांच फोटो : डीईओ ऑफिस : बिहारशरीफ जिला शिक्षा कार्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मैट्रिक परीक्षा उतीर्ण होने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा व अतिपिछड़ा वर्गों के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात...