जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- कोल्हान विश्वविद्यालय ने पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स के सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्राएं 14 अक्तूबर तक अपना पंजीकरण बिना विलंब शुल्क के साथ कर सकेंगी। इसके बाद 15 अक्टूबर से 16 अक्तूबर के बीच Rs.500 के विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जाएगा। इसके बाद कॉलेजों को 17 अक्तूबर तक विश्वविद्यालय में छात्राओं का रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करना होगा। इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...