पीलीभीत, जुलाई 12 -- उपाधि महाविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट में पंजीकरण तिथि को बढ़ाकर 30 जुलाई कर दी गई है। प्राचार्य प्रोफेसर दुष्यंत कुमार ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 में नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप पीजी में प्रवेश के लिए वे अभ्यर्थी अर्ह होंगे, जिन्होंने स्नातक में वह विषय तृतीय वर्ष में पढ़ा होगा। जिन छात्रों के पास तृतीय वर्ष में पीजी का विषय नहीं होगा। उनको प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश लिए जा रहे हैं। अभी तक बीए प्रथम में 439, बीएससी प्रथम बायो में 110, बीएससी मैथ में 34, बीकाम प्रथम सेमेस्टर में 104 प्रवेश हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...