गोरखपुर, सितम्बर 24 -- कौड़ीराम, हिन्दुस्तान संवाद। कौड़ीराम पोस्ट ऑफिस पर मंगलवार को रुपए निकासी के लिए गए युवक की बाहर निकलकर जाने के दौरान गिरकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गगहा थाना क्षेत्र के पांडेयपार निवासी अनिल पांडेय स्व. वासुदेव पांडेय (40 वर्ष) मंगलवार को आटो से पोस्ट ऑफिस कौड़ीराम पर रुपए निकासी के लिए गए थे। सर्वोदय किसान इंटर कालेज के पास आटो खड़ा कर बांसगांव मार्ग पर स्थित पोस्ट आफिस तक पैदल गए। वहां तीन हजार पांच सौ रुपए की निकासी किए। बाहर निकलते ही चक्कर आने पर गिर गए, नाक से खून आने लगा। स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...