अल्मोड़ा, अक्टूबर 9 -- अल्मोड़ा। पोस्ट ऑफिस से डाक भेजने के लिए अब लोगों को अधिक शुल्क चुकाना होगा। डाक विभाग की ओर से स्पीड पोस्ट का शुल्क बढ़ा दिया गया है। इसका असर लोगों की जेब पर पड़ेगा। डाक विभाग की ओर से पिछले 13 साल बाद स्पीड पोस्ट के शुल्क में बढ़ोत्तरी की गई है। विभाग के मुताबिक पहले लोकल में 50 ग्राम तक की डाक भेजने का शुल्क 15 रुपये था। वहीं, अब इसे बढ़ाकर 19 रुपये कर दिया गया है। 50 ग्राम तक वजन के लिए पहले 35 की जगह 47 रुपये चुकाने होंगे। पहले 51 से ढाई सौ ग्राम तक की डाक के लिए दो सौ किलोमीटर तक अब 59 रुपये, 201 से पांच सौ किलोमीटर तक 63 रुपये, एक हजार किलोमीटर तक 68 रुपये, 1001 से दो हजार किमी तक 72 रुपये और इससे अधिक दूरी होने पर 77 रुपये शुल्क तय किया गया है। जबकि पहले 51 से दो सौ ग्राम तक की डाक के लिए दो सौ किमी तक 35 र...