झांसी, नवम्बर 8 -- टोडीफतेहपुर थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक मैकेनिक ने बेटियों के लिए प्रतिदिन 100 रुपए के हिसाब से रुपए जमा किए। अब जब पूरी किश्तें हो गई और एजेंट से रकम मांगी तो उसने एक प्राइवेट कंपनी बुक थमा दी। जिससे पीड़ित के पैरों तले जमीन सरक गई। उसने पुलिस को शिकायती पत्र दे पोस्ट ऑफिस का एजेंट बनकर ठगी का आरोप लगाया है। गुरसरांय थाना क्षेत्र के गांव भसनेह निवासी संजीव बदई ने टोडीफतेहपुर पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि साल 2019 में गांव पण्डवाहा निवासी शिवदयाल उर्फ शिवदयाल बाबा ने स्वयं को पोस्ट ऑफिस एजेंट बताकर उनसे रोजाना सौ रुपए जमा करवाने शुरू किए। उन्हें बताया गया था कि पैसा पोस्ट ऑफिस में जमा होगा और भविष्य में उनकी बेटियों की शादी में काम आएगा। तीन साल तक भरोसा करने के बाद अब अपनी रकम मांगी करीब ...