चम्पावत, नवम्बर 27 -- चम्पावत। चम्पावत पोस्ट ऑफिस में चौथे दिन भी सेवा बाधित रही। इससे यहां कामकाज नहीं हो सका। पोस्ट ऑफिस में सोमवार दोपहर में यूपीएस फुंक गया था। जिसे गुरुवा को भी खराब यूपीएस को ठीक नहीं किया जा सका। इससे काम से पोस्ट ऑफिस पहुंचे लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। विभाग ने कलक्ट्रेट स्थित पोस्ट ऑफिस से अस्थाई व्यवस्था की। पोस्ट मास्टर ईश्वरी दत्त जोशी ने बताया कि यहां हर दिन करीब 40 लाख रुपये का लेन देने होता है। उन्होंने बताया कि मैकेनिक को बुलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...