गढ़वा, दिसम्बर 27 -- केतार, प्रतिनिधि। मुकुंदपुर गांव के ग्रामीणों को उनके गांव में ही पैसों की जमा निकासी करने, पत्राचार सहित मनरेगा योजना, वृद्धावस्था पेंशन विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन के लाभुकों को बिना भागदौड़ के उन्हें बेहतर सुविधा उनके गांव में ही उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय स्तर पर खुले पोस्ट ऑफिस का लाभ नहीं मिल रहा है। प्रखंड मुख्यालय से काट कर मुकुंदपुर में पोस्ट ऑफिस की शाखा तो खोली गई लेकिन उसका लाभ ग्रामीणों को आज तक नहीं मिला। पोस्ट ऑफिस खुलने के बाद भी शाखा में लगातार ताला लटक रहा है। ग्रामीणों को पोस्ट ऑफिस का लगाया गया बोर्ड उन्हें सिर्फ मुकुंदपुर में पोस्ट ऑफिस होने का अहसास कराता है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे बेहतर तो हमलोगों के लिए केतार का पोस्ट ऑफिस ही था जहां सारे कार्य उनके होते थे। अब यहां शाखा खुलने से उनलोगों को ...