नैनीताल, मई 1 -- नैनीताल। नैनीताल डाक मंडल के प्रवर अधीक्षक अमित दत्त ने बताया कि डाक विभाग ने ज्ञान पोस्ट नाम से एक नया मेल शुरू किया है। जिसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान आधारित सामग्रियों के निर्बाध संचरण की सुविधा प्रदान करना है। जो गुरुवार से प्रभावी हो गया है। ज्ञान पोस्ट के अंतर्गत पैकेट बुक करने के लिए न्यूनतम वजन 300 ग्राम और अधिकतम वजन पांच किलोग्राम होगा। इसके अंतर्गत पोस्ट की जाने वाली सामग्री ऐसी होगी, जो सरकार के मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड, विश्वविद्यालयों की ओर से छात्रों के लिए पत्राचार और नियमिल पाठ्यक्रमों के पाठ्यक्रम में निर्धारित हो। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की ओर से उपयोग की जाने वाली पाठ्य पुस्तकें भी शामिल हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...