कटिहार, जुलाई 10 -- मनिहारी नि स । संयुक्त परिषद ऑफ पोस्टल कर्मचारी के आह्वान पर मनिहारी डाकघर के सभी जीडीएस कर्मचारियों ने एक दिवसीय शांतिपूर्ण हड़ताल की। जीपीएस कर्मी मो. अजमत आलम,चंदन उपाध्याय, दीपक मालेकार,सोनू झा,आदिल जमशेद,तोहिद आलम,महशुद आलम,अखिलेश कुमार प्रसाद, पंकज कुमार सिंह, अर्जुन राय,ताजिनुर बेगम,मो अफताब आदि ने बताया कि ब्रिटिश जमाने की तरह आज भी सरकार जीडीएस कर्मियो का दोहन कर रही है । जिसके खिलाफ संघ के आह्वान पर आज सभी जीडीएस कर्मियो ने शांतिपूर्ण एक दिवसीय हड़ताल पर हैं। जीडीएस कर्मियो का दस सूत्री मांग है जिसमे पोस्ट ऑफिस एक्ट 2023 को समाप्त किया जाए। आठवां पे कमीशन कमिटी की नियुक्ति जल्द से जल्द किया जाए। पुरानी पेंशन का व्यवस्था लागू की जाए। ये सभी मुख्य मांगो मे शामिल है। फोटो कैप्शन। कटिहार- 05 बुधवार को हड़ताल के द...