देहरादून, अप्रैल 24 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। पोस्ट ऑफिस कस्टमर केयर का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक वरिष्ठ नागरिक से करीब चार लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पटेलनगर कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है। अजीत सिंह अहलूवालिया निवासी चंद्र परिसर, सेवला कलां की शिकायत पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। कहा कि 11 अप्रैल को वह माजरा स्थित पोस्ट ऑफिस में नेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट कराने गए थे। वहीं मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें पोस्ट ऑफिस कस्टमर केयर से संपर्क करने की सलाह दी। कस्टमर केयर पर काल की। व्यस्त आने के कुछ समय बाद उनके पास एक का आई। जिसमें कालर ने खुद को पोस्ट ऑफिस कस्टमर केयर का कर्मचारी बताया और नेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट कराने के बहाने उनसे ओटीपी प्राप्त कर लिया। इसके बाद पीड़ित के नाम पर दो अलग...