मुजफ्फरपुर, फरवरी 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के डाककर्मियों ने प्रधान डाकघर सहित सभी डाकघरों में पोस्ट ऑफिस एक्ट 2023 को वापस लिए जाने सहित कई मांगों के समर्थन में बुधवार को प्रदर्शन किया। काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने नई पेंशन स्कीम एवं यूनिफाइड पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, रेल डाक सेवा के सभी कार्यालयों की पुनर्बहाली सहित एक दर्जन मांगों को उठाया। राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ के सहायक राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार के परिमंडलीय सचिव प्रेरित कुमार ने कहा कि सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे देश में बीते दो दिनों से डाक कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर प्रमंडल के डाक कर्मचारियों ने भी काली पट्टी बांध अपने कार्यों को संपादित किया तथा भोजन अवकाश म...