लखीसराय, अगस्त 7 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय बाजार स्थित पोस्ट आफिस में गत तीन दिनों से राशि की निकासी एवं जमा नहीं होने से ग्राहक परेशान हैं। वे रोज ही डाकघर से लौट रहे हैं।उनका आवश्यक काम प्रभावित हो रहा है। मुस्तफापुर गांव के जयराम सिंह समेत अन्य ने बताया कि बहुत कठिनाई हो रही है।इस संबंध में प्रभारी पोस्टमास्टर नंद किशोर मंडल ने बताया कि एप्प बदला जा रहा है।इस कारण से राशि के जमा और निकासी का कार्य नहीं हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...