पौड़ी, अक्टूबर 9 -- डाक विभाग के अपने पूरे परिमंडल में 26 जगहों पर आधार सेंटर संचालित किए हैं। इन सेंटरों पर आधार के अपडेट से लेकर नए आधार कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है। डाक अधीक्षक पौड़ी दीपक शर्मा ने बताया कि कि 10 अक्टूबर तक चलने वाले राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत विभिन्न क्रियाकलापों के जरिए विभाग लोगों को डाक सेवाओं के बारे में जानकारी दे रहा है। विश्व डाक दिवस पर गुरुवार को डाक अधीक्षक कार्यालय में कार्मिकों की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न योजनाओ की प्रगति की समीक्षा डाक अधीक्षक ने की। कहा कि इस पूरे सप्ताह आयोजित हु्ई गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट बनाई जाए। डाक अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा कि डाक सप्ताह के तहत वित्तीय सुविधाओं से लेकर प्रोद्योगिकी, डाक टिकट आदि के बारे में जानकारियां दी गई है।विश्व डाक दिवस पर भी विभिन्न योजना...