मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, वसं : दूसरे चरण का मतदान संपन्न होते ही 14 नवंबर को वोटों की गिनती पर सबकी निगाहें टिकी होंगी। पिछले चुनाव में प्रत्याशियों की संख्या 224 थी। जबकि इस बार 94 कम 130 प्रत्याशी ही हैं। वोटों की गिनती की शुरुआत पोस्टल व सर्विस बैलेट से होनी है। रुझान इन्हीं वोटों से मिलने लगेगा। ऐसे 21,285 वोट नतीजों को प्रभावित कर सकते हैं। लिहाजा, प्रत्याशियों और मतदाताओं को भी नतीजे को लेकर उत्सुकता है। बताया जाता है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर जिले की 11 सीटों पर 7499 पोस्टल वोटर थे। इस बार वह संख्या बढ़कर 16,400 हो गई है। इस बार सर्विस वोटर 4885 हैं। पोस्टल बैलेट व सर्विस वोटर मिलाकर कुल 21,285 वोटर हैं। इनमें पोस्टल बैलेट से 8525 वोटर व सर्विस वोटर के 988 मतपत्र 10 नवंबर तक प्राप्त हो चुके थे। शेष मतदाता...