खगडि़या, नवम्बर 17 -- खगड़िया, रवि शंकर/नगर संवाददाता। खगड़िया जिले के चारों विधानसभा के चुनाव परिणामों के अंतर इस बार जीत का काफी ज्यादा रहा। ऐसे में पोस्टल वोटिंग के परिणाम पर कोई प्रभाव किसी भी प्रत्याशी को पड़ा। मतदान कार्य में लगे कर्मियों ने पोस्टल वोटिंग के जरिए अपनी वोटिंग की। जिले के चारों विधानसभा में 3048 पोस्टल बैलेट से वोटिंग हुई। इसमें से खगड़िया विधानसभा में सर्वाधिक 909 मत मिले। जबकि परबत्ता विधानसभा में 873 मत पड़े। वहीं अलौली में सबसे कम 571 एवं बेलदौर विधानसभा में 695 मत पड़े। मिली जानकारी के अनुसार पोस्टल वोटिंग के दौरान तीन विधानसभा में एनडीए ने बढ़त बनाई, हालांकि एक विधानसभा में महागठबंधन के प्रत्याशी को अधिक मत मिले। बेलदौर विधानसभा में पन्नालाल सिंह पटेल को मिले 307 मत: बेलदौर विधानसभा में विजयी प्रत्याशी जदयू के पन्नालाल...