कटिहार, नवम्बर 18 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में आए पोस्टल बैलेट के आंकड़े एनडीए के लिए बड़े राहत संकेत लेकर आए हैं। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक ज्यादातर सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को पोस्टल बैलेट से अतिरिक्त बढ़त मिली है, जबकि महागठबंधन के कई दावेदार पोस्टल वोटिंग में अपेक्षित समर्थन हासिल नहीं कर सके। कटिहार विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद को 250 पोस्टल वोट मिले, जबकि वीआईपी के सौरव कुमार अग्रवाल को 272 पोस्टल वोट मिले। हालांकि कुल मतों में भाजपा ने आरामदायक बढ़त बनाए रखी। मनिहारी में कांग्रेस के मनोहर प्रसाद सिंह को 266 पोस्टल वोट मिले, जबकि जदयू के शंभु कुमार सुमन को 169 पोस्टल वोट मिले। यहां पोस्टल वोटों ने कांग्रेस की बढ़त को और मजबूत किया। प्राणपुर में भाजपा की निशा सिंह को 112 पोस्...