लखीसराय, नवम्बर 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के मतगणना प्रक्रिया को पूर्णतः सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सोमबार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, लखीसराय मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आगामी दिनांक 14 नवम्बर, 2025 को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लखीसराय स्थित वज्रगृह सह मतगणना केन्द्र में 167 सूर्यगढ़ा तथा 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलेट मतगणना कार्य हेतु नियुक्त गणना कर्मियों, सुपरवाइजरों, माइक्रो आब्जर्वर के लिए एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय लखीसराय स्थित मंत्रणा कक्ष में किया गया। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार से प्राप्त नवीनतम निर्देशों को व...