जहानाबाद, अक्टूबर 8 -- डीएम और एसपी ने प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण मतदान की गोपनीयता और सुरक्षा संबंधी प्रावधानों के बारे में दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से पोस्टल बैलेट से संबंधित मतदान कर्मियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षण प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक समीक्षा की तथा उपस्थित मतदान कर्मियों से संवाद किया। दोनों पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण में शामिल कर्मियों को पोस्टल बैलेट प्रक्रिया, मतपत्र के निर्गमन एवं प्राप्ति की विधि, सीलिंग, पैकिंग, मतदान की गोपनीयता और सुरक्षा संबंधी प्रावधानों के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन...