बक्सर, अक्टूबर 28 -- सत्ता संग्राम ---- बक्सर, हमारे संवाददाता। निर्वाचन आयोग की ओर से लगातार यह प्रयास किया जाता है कि कोई भी मतदाता अपने मतदाधिकार से वंचित नहीं रहे। इसी को लेकर चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्ति कर्मियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। इसके लिए एमपी हाई स्कूल में फैसिलिटेशन केंद्र बनाया गया है। जहां बुधवार व गुरूवार को बैलेट पेपर पर मतदान होगा। इस संबंध में सदर एसडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त अन्य जिला जैसे पटना, भोजपुर, खगड़िया, वैशाली, बेगूसराय, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, सीवान, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण, दरभंगा, नालंदा, गोपालगंज, लखीसराय एवं मुंगेर के पदाधिकारी व कर्मी ने वोटिंग की। जिन पदाधिकारी व कर्मियों ने पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान करने हेतु विहित प्रपत्र में आवेदन जिला में दाखिल किया है। व...