भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले की तीन महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों, बिहपुर, गोपालपुर और सुल्तानगंज पर विजयी उम्मीदवारों ने न केवल ईवीएम वोटों में, बल्कि पोस्टल बैलेट (डाक मतों) की गिनती में भी अपनी बढ़त बरकरार रखी। मतगणना केंद्र पर शुक्रवार को पोस्टल बैलेट मतों की गिनती ने इन तीनों सीटों पर विजेताओं की जीत को और अधिक स्पष्ट और मजबूत कर दिया। पोस्टल बैलेट के इन आंकड़ों ने यह साफ कर दिया कि चाहे मतदान केंद्र पर पड़े वोट हों या डाक के माध्यम से मतदाताओं ने तीनों सीटों पर विजेताओं पर ही दोहरा भरोसा जताया है, जिससे उनकी अंतिम जीत का अंतर बढ़ गया। शुरुआती रुझान से लेकर अंतिम परिणाम तक, पोस्टल बैलेट का रुझान मुख्य ईवीएम परिणामों के साथ बना रहा, यह दर्शाता है कि मतदाताओं ने निर्णायक रूप से विजयी उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किय...