जहानाबाद, नवम्बर 1 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। उमैराबाद हाई स्कूल में बोटर ऑन इलेक्शन ड्यूटी के लिए दो फैसिलिटेशन सेंटरों के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया पोस्टल बैलेट प्रणाली से संपन्न कराई गई। इस अवसर पर अरवल विधानसभा क्षेत्र और कुर्था विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अरवल विधानसभा क्षेत्र के कुल 92 मतदाताओं ने तथा कुर्था विधानसभा क्षेत्र के कुल 61 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया। यह प्रक्रिया निर्वाचन विभाग, अरवल से प्राप्त दिशा-निर्देशों के आलोक में पूर्णत: पारदर्शिता, गोपनीयता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न की गई। पोस्टल बैलेट मतदान के दौरान संबंधित पीठासीन पदाधिकारी, निर्वाचन कर्मी एवं नियुक्त पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ जैसे मतदान बूथ की सुविधा, मतपेटी की सुरक्षा, पहचान सत्य...