मोतिहारी, नवम्बर 9 -- मोतिहारी, हिप्र.। चुनाव को लेकर स्थानीय सीएसडीएभी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में चल रहे मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण में पोस्टल बैलेट मतगणना की भी ट्रेनिंग दी गयी। मास्टर ट्रेनरों ने बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों ,ई वीएम संचालन से जुड़ी हुई तकनीकी जानकारी दी गई । मास्टर ट्रेनरों ने पोस्टल बैलट पेपर की गणना ,पोस्टल बैलट के रिजेक्ट करने का आधार, डाक मत पत्र को रिजेक्ट करने का अपर्याप्त आधार, ईटीपीबीएस के प्राप्त मतों की गणना, मतगणना का प्रथम चरण, मतगणना का द्वितीय चरण ,डाक मत पत्र व ईटीपीबीएस की गिनती पूरी होने के बाद की प्रक्रिया व ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती की जानकारी दी गई। मतगणना संबंधित विभिन्न प्रकार के बीवीपैट के प्रिंटेड पेपर स्लिप की गणना व ईवीएम तथा दूसरी प्रपत्रों की सीलिंग ,कंट्...